

चौमहला / झालावाड़/रमेश मोदी /
चारागाह भूमि ,अतिक्रमण मुक्त करवाने के लिए ग्रामीणों ने सौंपा उपखंड अधिकारी को ज्ञापन
गंगधार तहसील के रावतपुरा के ग्रामीणों ने करीब 40 से 50 बीघा आराजी भूमि जो चारागाह की हे जो अतिक्रमणकारियों के कब्जे में जिसको मुक्त करवाया जाय ,जिसको लेकर उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा हे
ज्ञापन में उल्लेख किया गया हे उक्त चारागाह भूमि पर बाहुबलियों वो प्रभाव शाली लोगों ने कब्जा कर रखा हे ,जिससे पशुओं को चराने की जगह नहीं बची हे और पशुओं को चराने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हे अतः उक्त चारागाह भूमि को अतिक्रमण हटाकर मुक्त किया जाय ।
उल्लेखनीय हे कि गंगधार उपखंड श्रेत्र के कई गांवों में उपखंड अधिकारी छत्रपाल चौधरी एवं तहसीलदार जतिन दिनकर द्वारा अभी तक सैकड़ों बीघा चारागाह भूमि से अतिक्रमण हटाया जा चुका है ,इसी क्रम में आज रावतपुरा के ग्रामीणों ने भी चारागाह भूमि से अतिक्रमण हटाने की मांग का ज्ञापन सौंपा हे