जितेन्द्र पंवार ।
डग, झालावाड़

झालावाड़ जिले के डग नगर में राजस्थान पर्यावरण संरक्षण कार्यक्रम के तहत हरियालो राजस्थान हरियालो डग की थीम पर स्थानीय महिला मंडल की ओर से नगर के भेरू महाराज मंदिर परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया । जिसमें महिलाओं द्वारा वृक्षारोपण कर प्रत्येक महिला द्वारा हर साल वृक्ष लगाने का संकल्प लिया । वही निमिषा यश अग्रवाल ने सभी महिलाओं को कम से कम एक वृक्ष लगाने का संकल्प दिलाया । इस दौरान सरिता प्रेमी, सीमा सिंहल, आशा सिंहल, शीला अग्रवाल, पिंकी अग्रवाल, पुष्पा अग्रवाल, सीमा प्रेमी, संध्या भावसार,संतोष सोनी सहित महिला मंडल की सदस्य मौजूद रही।