


हरियालो राजस्थान अभियान के तहत रा. उ. मा.विद्यालय बेडला में किया सघन वृक्षारोपण
चौमहला /झालावाड़।
/रमेश मोदी
सोमवार 14 जुलाई 2025को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बेडला में हरियालो राजस्थान कार्यक्रम के तहत सघन वृक्षारोपण किया गया । कार्यवाहक प्रधानाचार्य शैलेश कुमार सोलंकी के द्वारा बताया गया कि विद्यालय के प्रांगण एवं खेल परिसर में लगभग 40 प्रकार के 250 पौधों का पौधारोपण किया गया ।जिसमें व्याख्याता राजेश कुमार मीणा, कुंज बिहारी निगम, प्रमोद कुमार जैन, हीरालाल रेगर ,भगवान सिंह , राजेंद्र कुमार रनवां , मनोज कुमार ठोलिया,सूरजमल बैरवा , राधेश्याम रेगर,आमिर खां ,कुलदीप मीणा , रोहित कुमार उपाध्याय एवं सरपंच प्रतिनिधि धीरज सिंह एवम् ग्रामीणवासी उपस्थित रहे। एवम् पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधारोपण की आवश्यकता पर बल देते हुए सभी बच्चों एवं स्टाफ साथियों ने विद्यालय में अधिक से अधिक पौधे लगाने का आह्वान किया।