जितेन्द्र पंवार ।
डग, झालावाड़

झालावाड़ जिले की डग पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ कार्यवाही कर 3 आरोपियो को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 13.94 ग्राम अवैध मादक पदार्थ एमडी सहित खरीद फरोख्त के 4,40,040 रुपए व परिवहन में प्रयुक्त कार जप्त की । जिला पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर ने बताया कि पुलिस मुख्यालय जयपुर द्वारा अवैध मादक पदार्थ व अवैध हथियार तस्करो के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिये हुए हैं। जिसके तहत थानाधिकारी डग के नेतृत्व में पुलिस टीम ने 12 जुलाई शनिवार रात्रि को पुलिस चौकी दुधालिया के सामने नाकाबन्दी के दौरान डग थाना क्षेत्र के शेखपुर निवासी श्यामसिंह पुत्र भवानीसिह एवं जोधपुर जिले के भोपालगढ़ थाना क्षेत्र के अरटीया खुर्द निवासी रामनिवास पुत्र सोहनराम एवं नादिया प्रभावती निवासी अशोक पुत्र जीयाराम को टाटा कम्पनी की नेक्सोन कंपनी की कार सहित गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 13.94 ग्राम अवैध मादक पदार्थ एमडी व अवैध मादक पदार्थ खरीद फरोख्त के चार लाख चालीस हजार चालीस रुपए नकद जप्त किए एवं प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया।