गंगधार, झालावाड़
गंगधार थाना क्षेत्र के पीपल्दा गांव में करंट लगने से किसान की मौत का मामला सामने आया हे
सूत्रों के अनुसार किसान के खेत में झूलते तारों की चपेट में आने से किसान की हुई मौत, विभाग को दो माह पूर्व ही कराया था अवगत,,ग्रामीणों ने लगाया बिजली विभाग की लापरवाही का आरोप, गंगधार थाना क्षेत्र के पीपल्दा गांव का मामला, किसान पुराजी पुत्र फत्ताजी खेत पर से हटा रहे थे खरपतवार, खेत के ऊपर से गुजर रही थी दो विद्युत लाइने, ग्रामीणो ने की परिवार को मुआवजा देने की मांग ।