
गंगधार /झालावाड़ /रमेश मोदी ।
*गोवर्धन गौ शाला में फलदार पौधों का किया वृक्षारोपण
आज दिनांक 13 जुलाई 2025 रविवार को गौवर्धन गौशाला गंगधार में सघन फल वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया … जिसमें गायत्री परिवार चौमहला व गौशाला के गौसैवको द्वारा सयुक्त रूप से 51 पौधों का रोपण किया। , चौमहला सी एच सी कि स्त्री रोग विशेषज्ञ डाक्टर रेखा वर्मा ने इस अवसर पर बताया कि आज के समय में पर्यावरण के संतुलन को बनाए रखने के लिए वृक्षारोपण करना बेहद जरूरी हो गया ,और आवश्यकता क्यों हे इस पर जानकारी दी व अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने की अपील की इस कार्यक्रम में ,कौशल शर्मा, कुंजबिहारी निगम, राजेन्द्र जैन ,मथुरेश शर्मा, भूपेन्द्र सिंह परमार, आशीष शर्मा,दशरथ नन्दन पाण्डेय आदि उपस्थित रहे …