मिश्रॉली / पुलिस उपाधिक्षक प्रेम कुमार चौधरी भवानीमंडी के सुपरविजन द्वारा अवैध मादक पदार्थ तस्करी के विरूद्ध रोकथाम और धरपकड अभियान के दौरान शनिवार को अवैध मादक पदार्थ गांजे के 15 पौधे जब्त किए हैं। थानाधिकारी सुरेन्द्र सिंह ने बताया कि गश्त और चैकिंग के दौरान राजगढ़ में जोरावर सिंह पुत्र गंगाराम जाति केवट उम्र 50 वर्ष निवासी राजगढ़ से अवैध मादक पदार्थ की तस्करी के लिए खेती करते हुए गांजा के 15 पौधे जिसका वजन 10 किलो 100 ग्राम जब्त कर मुलजिम को गिरफ्तार किया है। जिस दौरान की विशेष अहम भूमिका अजित सिंह कानि, सुखदेव कानि की रही
