मिश्रॉली / कस्बे में तालाब के पास मिली लावारिस कार मालीक का पता नहीं थाना प्रभारी सूरेंद्र सिंह ने बताया कि शुक्रवार मध्य रात्रि को कस्बे के तालाब के पास एक वेगनार लावारिस कार पड़ी होने के सूचना मिली। जानकारी के बाद मौके पर जाकर की तालाब के किनारे वेगनार कार जिसका नम्बर RJ14CU9035 खिड़ी थी जो पूरी तरह लोक की हुई थी लेकिन गाडी के आस पास कोई नहीं था गाडी का नम्बर के अनुसार शिनाख्त का प्रयास किया गया , मगर सफलता नहीं मिली।वही कार जयपुर पासिंग हैं श्याम तक इन्तजार किता गया लेकिन अभी तक कोई कार को लेने नहीं आया था। गाड़ी की शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है।
