



चौमहला /झालावाड़ /रमेश मोदी /
- चारागाह भूमि से अतिक्रमण हटाने ,सरपंच सहित ग्रामवासियों ने उपखंड अधिकारी व तहसीलदार के नाम सौंपे ज्ञापन
गंगधार उपखंड की रनायरा पंचायत की प्रशासक व ग्राम वासियों ने अतिक्रमण हटाने के लिए उपखंड अधिकारी , व तहसीलदार गंगधार को चार सूत्रीय ज्ञापन सोपे
रणायरा पंचायत की प्रशासक ममता बाई ने उपखंड अधिकारी को ज्ञापन में बताया कि रणायरा पंचायत की चारागाह भूमि पर कुछ लोगों ने अतिक्रमण कर रखा है जिससे मवेशियों को चराने में भारी परेशानी आ रही है अतः महोदय से निवेदन है शीघ्र ही पेमाइश कर कब्जा हटाया जाए , वही ग्राम वासियों ने अपने चार सूत्रीय ज्ञापन में बताया कि गांव के कुछ प्रभाव शाली लोगों ने चारागाह भूमि पर अतिक्रमण कर रखा हे , और और मवेशियों को चराने की भी जगह नहीं बची है जिसको पैमाइश व खाई फेंसिंग करवाई जाय ,वही ग्राम पंचायत की खाता भूमि की भी पैमाईश व खाई फेंसिंग की जाए ,
नई आबादी ग्राम रणायरा की 5 बीघा जमीन की पैमाइश व खाई फेंसिंग ,तथा
शमशान का अतिक्रमण हटाया जाय ,ज्ञापन देते समय सभी ग्रामवासी उपस्थित रहे ।