Big ब्रेकिंग
संवाददाता-मेहरबानसिंह
सिलेहगड में बुधवार को खेत पर कृषि कार्य के दौरान रमेश चंद्र प्रजापति 55 साल की अज्ञात जानवर ने काटने से मौत हो गई परिजनों ने बताया की रमेश चंद व उसकी पत्नी दोनों कृषि कार्य के लिए खेत पर गए थे जहाँ कृषि कार्य करने के दौरान किसी अज्ञात जानवर के काटने से रमेश चंद के पैर पर जलन और दर्द होने लगा जिसकी सुचना धर्म पत्नी सुंदर बाई द्वारा आस पास कृषि कार्य कर रहे परिजनों को दी गई सुचना पाकर परिजनो द्वारा तत्काल भवानीमंडी हॉस्पिटल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया शव का पोस्टमार्टम कर कर शव परिजनों को सोप दिया।
