जितेन्द्र पंवार।
डग, झालावाड़

झालावाड़ जिले की डग पुलिस ने चंदन तस्करों पर शिकंजा कसते हुए दो चंदन तस्करों के कब्जे से 15 किलो 780 ग्राम चंदन की गीली लकड़ी जप्त कर दोनों को गिरफ्तार किया ।
जिला पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर ने बताया कि पुलिस मुख्यालय जयपुर द्वारा अवैध मादक पदार्थ, अवैध हथियार व अन्य अवैध कार्यों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत सभी थानाधिकारीयों को अभियान में कार्यवाही करने के निर्देश दिए गये है जिसके तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चिरंजी लाल मीणा के निर्देशन में, गंगधार पुलिस उपाधीक्षक के निकटतम सुपरविजन में डग थानाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा 8 जुलाई 2025 को रात्री गश्त के दौरान आम रोड गढा तिराया डग से मुलजिम सुमित कुमार पुत्र जगदीश वाल्मीकि उम्र 19 वर्ष, दीपक कुमार पुत्र विनोद वाल्मीकि उम्र 19 वर्ष निवासी वाल्मीकि मोहल्ला डग को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चंदन की गीली लकडी वजन 15.780 किलोग्राम जप्त की गई। जिस पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा हैं।