जितेन्द्र पंवार ।
डग, झालावाड़

झालावाड़ एंबुलेंस एफ आर वी कर्मचारियों की जिला स्तरीय बैठक मंगलवार को झालावाड़ में आयोजित हुई जिसमें जिले के वरिष्ठ कर्मचारी गिरिराज तिवारी, पुष्पेंद्र शर्मा, राधेश्याम गुर्जर, महावीर ना, बनवारी, धनसिंह शक्तावत, महेश शर्मा, हिमांशु शर्मा, नवनीत नागर, हंसराज नागर, राजेश लोधा की उपस्थिति में नई कार्यकारिणी का गठन हुआ जिसमें 108,104 व 112 के जिला अध्यक्ष के पद पर आशीष जोशी डग, व उपाध्यक्ष पद पर सत्येंद्र नागर को मनोनीत किया गया । मनोनयन के बाद वरिष्ठ कर्मचारियों ने कहा कि 9 जुलाई 2025 को जयपुर में दिए गए धरने में हमारे प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह शेखावत के द्वारा प्रमुख मांगों को लेकर ज्ञापन दिया गया है जिसमें राज्य सरकार द्वारा 2025-26 की बजट घोषणा में कहा गया था कि सभी विभागों में कार्यरत प्लेसमेंट एजेंसी और ठेका कर्मचारियों के लिए एक संस्था बनाई जाएगी इसके बाद 25 अप्रैल 2025 को कार्मिक विभाग द्वारा सभी विभागों को पत्र भेज कर प्लेसमेंट एजेंसी और ठेका कर्मचारियों की जानकारी मांगी गई, सभी विभागों द्वारा सूची भेज दी गई है लेकिन आज तक 108, 104 व 112 एम्बुलेंस पुलिस डायल कर्मचारियों की सूची नहीं मांगी गई इसके चलते कर्मचारियों में रोष व्याप्त है, सरकार के द्वारा इमरजेंसी में कार्यरत कर्मचारियों के साथ इस प्रकार सौतेला व्यवहार क्यों किया जा रहा है अगर सरकार द्वारा हमारी मांगों को नहीं माना जाता है तो आगे हम आंदोलन करेंगे।