जितेन्द्र पंवार ।
डग, झालावाड़
झालावाड़ जिले की डग पंचायत समिति की ग्राम पंचायत क्यासरा निवासी आसाराम पिता प्रभुलाल 50 वर्ष, डग से रात्री आठ बजे बाइक से अपने ग्राम क्यासरा जा रहा था तभी डोडी फंटे पर अचानक गाय भागकर सामने आ गयी जिससे उसका संतुलन बिगड गया और वो गिरने से घायल हो गया जिसको उप जिला चिकित्सालय डग लेकर आए, जहां डॉ आर एन कुशवाह ने बताया कि घायल का प्राथमिक उपचार कर झालावाड़ रेफर कर दिया गया ।