जितेन्द्र पंवार ।
डग, झालावाड़

झालावाड़ जिले की डग पंचायत समिति के सभागार मे खण्ड विकास अधिकारी कंचन बोहरा की अध्यक्षता व एईन रमेशचंद वर्मा की मौजूदगी में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया जिसमे मौजूद समस्त ग्राम विकास अधिकारी, कनिष्ठ सहायक,रोजगार सहायक से पंचायतीराज के कार्यो की प्रगति रिपोर्ट ली व पीएम आवास,नरेगा,एसएफसी, एफएफसी,स्वामित्व योजना,स्वच्छ भारत स्वच्छ गांव योजना,पौधारोपण सहित ग्राम पंचायतों में चल रहे कार्यो की जानकारी ली व सभी से वन टू वन अलग-अलग कार्यो के बारे में चर्चा कर जिस कार्य मे पिछड़ रहे उन कार्य को जल्द से जल्द पूर्ण करने को कहा ।

खण्ड विकास अधिकारी कंचन बोहरा ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री, देश के प्रधानमंत्री का नारा है स्वच्छ भारत व हरियाला भारत तो सभी संकल्प ले कि जिस भी कर्मचारी को जितने पौधे लगाने का लक्ष्य दिया है वह मात्र कागजो में ना रखकर उसे पूर्ण करें और एक पौधा अपनी माँ के नाम से भी लगाए व उसकी देखभाल करते रहे तथा स्वच्छता का पूर्ण ध्यान रखें बैठक में डग खण्ड के सभी पंचायतीराज के कर्मचारी मौजूद रहें ।