
चौमहला – झालावाड़ /रमेश मोदी
*अज्ञात चोरों ने मंदिर को बनाया निशाना
*चांदी के छत्र पर हाथ किया साफ
कस्बे के कोलवी रोड स्थित दुर्गा माता मंदिर पर बीती रात अज्ञात चोर ताला तोड़कर अम्बे माता जी का चांदी का छत्र चुरा ले गया ।
मंदिर के पुजारी बाबू व्यास ने बताया कि वह सुबह 6 बजे मंदिर गया तो मंदिर का चैनल गेट लगा था लेकिन अन्दर का दरवाजा खुला हुआ था और चैनल गेट वी दरवाजे के ताले गायब थे ,अन्दर जाकर देखने पर माता जी का चांदी का छत्र और आर्टिफिशल मुकुट व नथ भी गायब थी ,वही पास में रखे पूजा के सामान पीतल की घंटी ,जल पात्र और माता जी के पाव के चांदी के पायल यथा वत मिले , जिस पर मंदिर व्यवस्थापक अध्यक्ष हरि सोनी को सूचना दी गई ,मंदिर अध्यक्ष ,उपाध्यक्ष ,पुजारी ने थाना गंगधार में घटना की रिपोर्ट दर्ज करवाई ,पुलिस ने मौके पर जाकर स्थिति देखी व जानकारी ली ,पुलिस ने अज्ञात चोरों की जांच शुरू कर दी हे और सी सी टीवी कमरे देखकर चोरों का पता लगाने में जुट गई ।