

चौमहला /झालावाड़ /रमेश मोदी
- हुसैनी कमेटी ने हजरत इमाम हुसैन की शहादत की याद में ताज़िए निकाले
झालावाड़ जिले के चौमहला कस्बे मै हजरत इमाम हुसैन की शहादत की याद मै शनिवार व रविवार को ताजिए निकाले गए।नौजवान हुसैनी कमेटी के लाइसेंसदार आबिद हुसैन ने बताया की हर साल की तरह इस साल भी इमाम हुसैन की याद मै ताजिए निकाले गए।शनिवार को रात्रि 9 बजे इमामगाह से मुकाम उठा कर कर कस्बे मै निकाले गए।वही रविवार को दोपहर 3:30 बजे इमामगाह से मुकाम उठाया गया। जो कस्बे के मुख्य मार्ग पर होता हुए करबला पहुंचा जहा जीयारीनो ने इस बार बड़ चड़ कर हिस्सा लिया।