

चौमहला /झालावाड़। -/रमेश मोदी / -डाक्टर रेखा वर्मा यूनाइटेड एकेडमी 2025 से हुई सम्मानित
चौमहला स्वास्थ केंद्र पर मेडिकल आफिसर के पद पर कार्यरत डॉ रेखा वर्मा को युनाइटेड एकेडमी आफ पल्मोनरी मेडिसीन भारत दिल्ली द्वारा गौसेवा और सामाजिक क्षैत्र में विशेष योगदान के लिए युनाइटेड एकेडमी 2025 से सम्मानित किया गया ।
आपको यह सम्मान ब्रोंकोपल्मोनरी वर्ड कांग्रेस ( BWC ) गाजियाबाद एन सी आर दिल्ली में प्रदाय किया गया। आपने MBBS जयपुर से MS बीकानेर से किया है दिल्ली से सीनियर रेजिडेंट है…
राष्ट्रीय अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर काफी रिसर्च कार्य किया है आपके महत्वपूर्ण रिसर्च कार्य में सीजेरियन डिलीवरी में प्लेसेंटा मेंबरेन का कार्य पेटेंट होने गया है…
आपने अफ्रीका सहित अन्य स्थानों में टेस्ट ट्यूब बेबी पर भी कार्य किया है
सामाजिक क्षेत्रों में आप काफी सक्रिय रहकर सक्षम नारी संगठन लखनऊ के कार्यकारी अध्यक्ष है, सहकारी भारती संस्था राजस्थान की सह प्रमुख है,
गौपियर सेवा संगठन भवानी मंडी में सचिव पद पर रहकर गायों के पोषण पर नेपियर घांस के प्रसार और रोपण पर महत्वपूर्ण कार्य कर रही है ..
आप के राष्ट्रीय अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर कई रिसर्च पेपर प्रकाशित हो चुके हैं आपको विभिन्न स्तरों के शासकीय सम्मान प्राप्त किए है …
वर्तमान में आप सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौमहला में चिकित्सा अधिकारी स्त्री रोग विशेषज्ञ हैं जो कि चौमहला के लिए गौरव की बात इनकी नियुक्ति से महिलाएं निसंकोच होकर अपनी बीमारियों के बारे में खुलकर बात कर सकेगी ,जिससे उनको बेहतर इलाज मिल सकेगा इससे पूर्व सी एच सी में कोई भी महिला चिकित्सक नहीं थी ,। यहां से पहले डॉ रेखा वर्मा नून हॉस्पिटल भवानी मंडी में स्त्री रोग विशेषज्ञ के पद पर अपनी सेवाएं दे चुकी हे