जितेन्द्र पंवार ।
डग, झालावाड़

झालावाड़ जिले के डग नगर में इस्लामी मोहर्रम माह की 7 तारीख को हजरत इमाम हुसैन की शहादत के याद में गुरुवार रात्रि 9:00 बजे मेहंदीपुर स्थित इमामबाड़े पर अलम सद्दे का जुलूस निकालने के लिए नौजवान कमेटी की ओर से मेहंदीपुर स्थित इमामबाड़े पर सभी मोमिन एकत्रित हुए, जहां से मशालो के साथ या अली या हुसैन की सदाएं बुलंद करते हुए बैंड बाजे के साथ जलसा प्रारंभ हुआ जो नगर के मुख्य मार्गो से होते हुए वापस मुकाम पर पहुंचा, फातिहा ख्वानी के बाद अमन चैन की दुआए मांगी गई, जलसे में छबील लगाकर शरबत व तबर्रूक तकसिम किया गया । हाफिज हसन राजा ने बताया कि मोहर्रम की 10 तारीख को रोजा रखें,रात को इबादत करें और हमारे नबी सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम ने फरमाया गरीबों को, यतिमों को, मिस्किनों को खाना खिलाए, व उनके सर पर हाथ रखकर सदका करें ।

साथ ही शाह परिवार की ओर से ईदगाह परिसर मे हलीम बनाया एवं फातिया दिलाई गई उसके बाद लंगर खिलाया गया जिसमे सैकडौ मोमिनों ने लंगर खाया, वही बच्चा हुसैनी ग्रुप के दानिश खान,अल्फैज खान, इकराम खान ,मोहसिन खान, जियान खान ,हसनैन खान द्वारा ईदगाह पठारी पर बिरयानी बनाकर खिलाई ।