जितेन्द्र पंवार ।
डग, झालावाड़

झालावाड़ जिले के डग नगर में विप्र सेना मध्यप्रदेश के प्रदेशाध्यक्ष पूज्य गुरुदेव रोहित नागर का खिलचीपुर से सांवलिया सेठ के दर्शन करने जाने के दौरान गुरुवार सुबह 10 बजे डग नगर आगमन हुआ। उनके आगमन पर मां गायत्री शक्तिपीठ मंदिर परिसर में पूज्य गुरुदेव नागर का गायत्री परिवार के नन्दलाल शर्मा सेवानिवृत्त व्याख्याता द्वारा माला पहनाकर एवं परम्परा गत तरीके से साफा बांधकर स्वागत किया गया। इस दौरान उनके साथ आए विप्र सेना के अमित नागर, ईश्वर पंडित,अर्पित शर्मा, अतुल पंडित का कार्यकर्ताओं के द्वारा माला पहनाकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर विप्र सेना डग विधानसभा अध्यक्ष अतुल प्रधान, मनोहर व्यास, महेश शर्मा, बंटी प्रधान, विनोद शर्मा, राहुल शर्मा, रोहन प्रधान, हर्षित शर्मा सहित नगर के अनेक विप्र बंधु एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे, जिन्होंने गुरुदेव के दर्शन कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। सभी कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल देखा गया और उन्होंने विप्र सेना की नीतियों एवं उद्देश्यों को जन-जन तक पहुँचाने का संकल्प दोहराया।पूज्य गुरुदेव रोहित जी नागर ने भी उपस्थित कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन करते हुए संगठन को मजबूत बनाने हेतु मार्गदर्शन दिया और एकजुट होकर समाज हित में कार्य करने का संदेश दिया ।