जितेन्द्र पंवार ।
डग, झालावाड़

झालावाड़ जिले के डग नगर मे गंगधार दरवाजे के पास मुख्य सड़क पर जानलेवा गड्ढा पिछले कई महीनो से बना हुआ है जो किसी बड़े हादसे को न्यौता देता नजर आ रहा है।
लोगो का कहना है कि डग चोमेहला, उज्जैन इंदौर की ओर जाने वाले मार्ग पर रोज लाखों की तादात में वाहनों का आना जाना होता हैं जहां घुमाव भी है और वहीं पर गड्ढा होने से रोजाना बाइक सवार दुर्घटनाग्रस्त होकर चोटिल हो रहे मगर संबंधित विभाग इस ओर ध्यान न देकर किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहा हैं । आस पास के दुकानदारों ने बताया कि सीसी रोड़ पर गड्ढा होने की वजह से कई बाइक सवार चोटिल हो गए हैं वहीं बरसात भी शुरू हो चुकी है जिससे की दुर्घटना होने की संभावना अधिक बन रही है लेकिन अभी तक संबंधित अधिकारियों का ध्यान इस ओर नहीं होने के कारण यहां कभी भी बड़ा हादसा हो सकता हैं।