
गंगधार झालावाड़/रमेश मोदी /
नशे के सौदागरों के विरुद्ध गंगधार पुलिस की बड़ी कार्यवाही
गंगधार पुलिस ने नशे के सौदागरों के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया है दो मुलजिम को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 43 कार्टून बियर के 1032 कैन बियर कीमत एक लाख उनतीस हजार ,परिवहन करते हुए पकड़ा
परिवहन में उपयोग में की जा रही मारुति की इक्को वैन जप्त की
एसपी ऋचा तोमर ने बताया कि पुलिस थाना गंगधार की टीम ने अवैध कार्यों की रोकथाम व नियंत्रण हेतु जिले के थानों को निर्देशित किया हुआ हे इसी क्रम में गंगधार पुलिस ने शराब तस्करों के खिलाफ़ कड़ी कार्यवाही करते हुए गश्त के दौरान गंगधार , डग रोड पर नर्सरी के पास मुलजिम सौदान सिंह और नारायण सिंह के कब्जे से अवैध बियर के 43 कार्टून जिसमें 1032 कैन बियर व परिवहन में उपयोग ली जा रही मारुति की इक्को वैन को जप्त की हे प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।पुलिस की कार्यवाही से शराब माफियाओं में मचा हड़कंप।