
चौमहला /झालावाड़ /रमेश मोदी /
-खेतों पर जाने के रास्ते को सही करवाने के लिए उपखंड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन
-ग्रामीणों ने सरपंच पर सुनवाई नहीं करने के लगाए आरोप
चौमहला के वार्ड क्रमांक 17 गोलखेड़ी के ग्रामीणों ने खेतों पर जाने वाले रास्ते को सही करवाने के लिए उपखंड अधिकारी गंगधार को ज्ञापन सौंपा , वहीं ग्राम पंचायत सरपंच पर सुनवाई नहीं करने के आरोप भी लगाए हे
ग्रामीणों ने ज्ञापन में बताया कि बरसात के कारण खेतों पर जाने के रास्ते पानी की टंकी से लेकर रेलवे ब्रिज तक एवं गोलखेड़ी की मुख्य सड़क से लेकर रेलवे नाले तक ,कीचड़ एवं गड्ढों के कारण अत्यधिक खराब हो गए हे ,इस कारण खेतों पर जाने में भारी मुश्किल का सामना करना पड़ रहा हे ,इसके बारे में ग्राम पंचायत सरपंच को लिखित में और मौखिक रूप से अवगत करवा चुके हे लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई , अतः महोदय अनुरोध हे रास्ते पर ग्रेवाल डलवाने का आदेश देकर ग्रामीणों की उक्त समस्या का समाधान शीघ्र ही करवाया जाय ।