गंगधार /झालावाड़
-गोवर्धन गौशाला में नेपियर घास का रोपण किया
-बारह मास गायों को मिल सकेगा हरा चारा
गंगधार में स्थित गोवर्धन गौ शाला में सोमवार को डॉ रेखा वर्मा के निर्देशन में गोशाला सदस्यों एवं प्रयास ग्रुप के सयुक्त सहयोग से बहुचर्चित नेपियर घास का रोपण किया गया तथा आम ,पीपल , नीम,जामुन शीशम का वृक्षारोपण किया गया ।
चौमहला सी एच सी में एम ओ के पद पर नियुक्त डा रेखा वर्मा ने जानकारी देते हुवे बताया कि गौशालाओं में गायों के लिए चारे की समस्या बनी रहती हे इस समस्या को हल करने के लिए बारहमासी नेपियर घास का रोपण गंगधार गोवर्धन गौशाला में किया गया हे , यह घास एक बार लगाने के बाद 5 सालों तक लगातार पैदावार देती हे ,इसका पौधा लगभग 15 से 18 फीट की ऊंचाई तक पहुंच जाता हे इससे गायों को बारह महीने हरि घास मिल सकेगी ,इससे चारे की समस्या का स्थाई समाधान हो सकेगा ,आज सड़कों पर घूम रही गोमाता चारे के अभाव में प्लास्टिक खाकर काल कवलित हो रही हे ,इसके लिए भवानी मंडी में जैन संत आचार्य श्री प्रज्ञा सागर जी महाराज की प्रेरणा से गोपियर गो सेवा संरक्षण समिति की स्थापना की गई जिसका लक्ष्य सड़क पर घूम रही गो माता को हरा चारा उपलब्ध करवाना हे ,समिति के अध्यक्ष के के राठी एवं सचिव डॉ रेखा वर्मा हे जो राजस्थान सहकार भारती के एस एच जी समूह की सह प्रमुख भी हे ,सहकार भारती शीघ्र ही किसानों ओर महिलाओं के आर्थिक तंत्र को विकसित करने हेतु स्वयं सहायता समूह ग्रुप को प्रशिक्षण कराएगी ।इसके पश्चात संगोष्ठी आयोजित कर डॉ रेखा वर्मा ने पर्यावरण , गौ सेवा ,,गो मूत्र , गोबर , पलाश द्वारा विभिन्न उपयोगी वस्तुओं गोबर से बनी मूर्तियां ,दीपक ,गो मूत्र कंडे आदि का निर्माण कर महिला सशक्तिकरण समूह के माध्यम से आर्थिक उन्नति के बारे में जानकारी दी ।कार्यक्रम में प्रयास ग्रुप की पिंकी डोसी ,कविता व्यास ,मंगला कटारिया ,खुशबू संचेती ,ममता अग्रवाल सपना कोठारी ,गरिमा ओसवाल ,प्रियंका कटारिया ,मनीषा जैन , गौशाला अध्यक्ष कौशल शर्मा ,प्रमोद निगम ,कुंज बिहारी निगम , कुमोद शर्मा ,दशरथ नंदन पाण्डेय ,मनीष मिश्रा ,जितेंद्र देवड़ा ,आशीष शर्मा , पारस मेहता ,अमित भंडारी ,लक्ष्मी नारायण परमार उपस्थित रहे ।