Wednesday, July 9, 2025

25.9 C
Delhi
Wednesday, July 9, 2025

Homeप्रदेशविषम परिस्थियों में भी देश के उत्थान और विकास के लिए काम...

विषम परिस्थियों में भी देश के उत्थान और विकास के लिए काम कर रहे पत्रकार -गोपाल शर्मा

जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन राजस्थान (जार) टोंक कार्यकारिणी का भव्य शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन

टोंक,। जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ राजस्थान (जार) इकाई टोंक का नवीन कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण एवं स्नेह मिलन समारोह सोमवार को अग्रवाल धर्मशाला में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक सिविल लाईन जयपुर विधायक गोपाल शर्मा, अध्यक्षता निवाई-पीपलू विधायक रामसहाय वर्मा सहित विशिष्ठ अतिथि के तोर पर जिला प्रमुख सरोज बंसल, भाजपा जिलाध्यक्ष चन्द्रवीर सिंह चौहान, प्रदेशाध्यक्ष जार संजय सैनी, मुख्य वक्ता एवं राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य राकेश शर्मा, प्रदेश महासचिव सुरेश पारीक, भंवर सिंह कुशवाहा, अशोक श्रीमाली एवं जसवंत आदि रहे। टोंक जार के जिला संरक्षक एस.एन. चावला ने बताया कि इस मौके पर पत्रकारिता के क्षैत्र से बरसों से जुड़े आ रहे गोपाल शर्मा विधायक मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि पत्रकारिता आज के समय किसी चुनौती से कम नही है, हमारे पत्रकार विषम परिस्थियों में भी भारत देश के उत्थान एवं विकास के लिए न केवल जन कल्याणकारी योजनाओं से लोगों को अवगत करवाते है, बल्कि उन्हे उनका अधिकार भी दिलाने का काम करते है। उन्होने टोंक के पिछड़ेपन पर चिन्ता जताते हुये उम्मीद जताई कि आगे पत्रकार एवं जनप्रतिनिधि संयुक्त रूप से मिलकर काम करो तो निश्चित रूप से टोंक के विकास को गति मिल सकती है।
उन्होने जिला स्तर पर भी सभी पत्रकारो को रियायती दरों पर भूखण्ड दिये जाने की वकालत करते हुये इस हेतु हर सम्भव प्रयास करने का वादा किया। निवाई विधायक रामसहाय वर्मा ने जिले के पत्रकारों की सराहना करते हुये कहा कि यहा के पत्रकार सदैव स्वच्छ पत्रकारिता में भरोसा करते है। उन्होने कहा कि हालाकि अब पत्रकारिता का क्षेत्र चुनोतियों से भरा हुआ है, लेकिन चुनौती के बीच काम करने वाले ही असली मायने में पत्रकार है। उन्होने इस मोके पर अपनी और से टोंक जार कोष कें लिए 21 हजार रू. देने की घोषण की। जार के प्रदेश अध्यक्ष संजय सैनी एंव राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य राकेश शर्मा ने पत्रकारों के हित में जार का मकसद व गतिविधियों पर प्रकाश डाला। जिला प्रमुख सरोज बंसल ने कहा कि विश्व के पहले पत्रकार नारद मुनि थे, जिनके दिखाये हुये रास्ते पर चलकर आज मिडिया शोषित व पीडि़त को न्याय दिलाने के साथ ही समाचारों को एक-दूसरों तक पहु़चा रही है। इससे पूर्व जार के जिला संरक्षक एस.एन. चावला, संयोजक पुरूषोत्तम जोशी व जिलाध्यक्ष ब्रिजेश परिड़वाल द्वारा अतिथियों एंव प्रदेश भर से आये पत्रकारों का स्वागत करते हुये आभार जताया गया। समारोह के दौरान विधायक गोपाल शर्मा द्वारा नवीन कार्यकारिणी को शपथ ग्रहण करवाई गई। इस मौके पर रामपाल राकेट, रामबाबू विजयवर्गीय, मोईन आफरिदी, महासचिव रविन्द्र जोहरी,रोशन शर्मा, राकेश जैन, अशोक शर्मा, निर्भय राम मीना, मनोज टांक, प्रियदर्शन वैष्णव, नासिर खान, फिरोज उस्मानी, याकूब अली, कोषाध्यक्ष सुरेन्द्र गुप्ता, कमल मीना, विनोद सांखला, प्रिया गोतम, राजाराम गौतम, लोकेश लक्षकार, कमलेश सैनी, सुभाष सौदा,  अनिल विजय, राहुल राजवंशी, गौरव विजय, दीपक विजय, अरशद शाहीन, अबदुल्ला खान, संदीप गुप्ता, त्रिलोक चन्द जैन, प्रहलाद शर्मा, गणेश योगी, देवीशंकर सोनी, राकेश पालीवाल, गजेन्द्र शर्मा, उमेश सोनी, नन्दकिशोर सैनी, विजय लखानी, रामअवतार धाभाई, महावीर बैरवा, रामजीलाल विजय, रवि विजय, ओमप्रकाश शर्मा सहित भाजपा जिला महामंत्री प्रभु बाड़ोलिया, कमलेश सिंगोदिया, अकबर खान, उमर भाई, सुनिल बंसल, रमेश काला समेत काफी संख्या में पत्रकार मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

error: Content is protected !!
Enable Notifications Subscribe No thanks