जितेन्द्र पंवार ।
डग, झालावाड़

झालावाड़ जिले के डग नगर में हुसैन की शहादत की याद में निकलने वाले ताजियों का निर्माण जोर शोर से चल रहा हैं जिसके तहत इमामबाड़ा मेंहदीपुरा, सय्यद वाडी ,खंडार मोहल्ला में ताजये का निर्माण कार्य जारी है, इमामबाड़ा की साफ सफाई की जा रही हैं ,बच्चों द्वारा मेहंदी के ताजये भी बनाए जा रहे हैं, महिला एवं पुरुषों द्वारा रोजा रखकर इबादत की जा रही है, वहीं इस्लामी नए साल 1447 का आगाज हो चुका है, ताजिया बनाने में रंगीन कागज, रद्दी , बांस की लकड़ी,काली मिट्टी आदि का उपयोग किया जाता है, बाजार में सामान महंगा होने से ताजिये की कीमत भी गत वर्ष की अपेक्षा दुगना खर्चा बैठ रहा है।
यह मातम का त्यौहार है खुशियों का नहीं इसलिए इस दिन परिवार और साथियों के साथ ईमाम हसन हुसैन की शहादत को याद करते हैं, रोजा रखने वालों को सवाब मिलता है ,कई लोग मोहर्रम के नीचे निकलकर अपनी मन्नत भी मांगते हैं,पूरी होने पर ताजिये पर सेहरा या अन्य सामग्री चढ़ाते है ।