जितेन्द्र पंवार ।
डग, झालावाड़

झालावाड़ जिले के डग नगर में राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड स्थानीय संघ डग एवं स्वामी विवेकानन्द राजकीय मॉडल स्कूल डग के संयुक्त तत्वाधान में संचालित 45 दिवसीय अभिरुचि कौशल विकास ग्रीष्मकालीन शिविर का समापन सोमवार को महात्मा गाँधी राजकीय स्कूल में हुआ। गत 17 मई से शुरू हुए शिविर में स्काउट गाइड 120 एवं मॉडल स्कूल के 88 छात्र छात्राओ ने भाग लिया। बच्चों को मेहंदी, सिलाई, आर्ट एंड क्राफ्ट, सॉफ्ट टॉयज मेकिंग, माइंड स्पार्क, कंप्यूटर सामान्य ज्ञान, म्यूजिक, नृत्य, योगा, खेलकूद गतिविधियां दक्ष प्रशिक्षकों के द्वारा करवाई गयी, समापन के अवसर पर बच्चों को प्रमाण पत्र और विभिन्न कम्पीटीशन में भाग लेने पर पारितोषित दिया । समापन समारोह में मुख्य अतिथि राजेन्द्र जैन क्यासरा प्रधानाचार्य, मॉडल स्कूल प्रधानाचार्य कैलाश योगी, नरेश कुमार मीणा ब्लॉक आर पी, साक्षी वैष्णव चिकित्सक व धीरज नाथ मौजूद रहे । वक्ताओं द्वारा शिविर में बच्चों को होने वाले लाभ और कौशल विकास के बारे में बताया गया, शिविर प्रभारी भगवान राम मेहर ने बच्चों को बधाई दी और कार्यकुशलता की अभिवृद्धि के बारे में बताया । इस दौरान प्रशिक्षक भेरू सिंह, रामगोपाल राठौर,समीर अली, ममता टेलर, किरण व्यास, शालिनी बैरागी, सावित्री मोयल, पूजा सोनी, ऋचा, फिजा सहित अन्य प्रशिक्षक उपस्थित रहे ।