जितेन्द्र पंवार ।
डग, झालावाड़

झालावाड़ जिले के डग नगर में राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद के अंतर्गत सीएलएफ द्वारा अन्नपूर्णा रसोई का संचालन किया जा रहा था जिसमे गरीब, दिव्यांग और बेसहारा लोगों को दो वक्त की रोटी आसानी मिल रही थी जो गत 12 मई से बन्द हो गई ऐसे में गरीब और बेसहारा लोगों को पेट कि आग बुझाने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
मिली जानकारी अनुसार अन्नपूर्णा रसोई में रोजाना 100 से अधिक लोग मात्र 8 रुपए में भरपेट भोजन करते थे मगर राज्य सरकार ने डग नगर पालिका घोषित हो जाने पर अन्नपूर्णा रसोई का संचालन बन्द करने के आदेश जारी कर दिए ।
गरीबों की पेट की आग को शान्त करने वाली अन्नपूर्णा रसोई को पुनः शुरू करने हेतु शिवसेना जिला प्रमुख प्रकाश आनंद व पूर्व उपसरपंच सुरेश कुमावत काका सहित पदाधिकारियों ने डग तहसील पहुंच कर जिला कलेक्टर के नाम तहसील में ज्ञापन देकर जल्द से जल्द अन्नपूर्णा रसोई शुरू करने की मांग की। क्लस्टर मैनेजर ने बताया कि प्रशासन के निर्देश पर अन्नपूर्णा रसोई को बंद किया गया है। इसमें कई मंदबुद्धि, एवं बेसहारा लोग सुबह शाम निःशुल्क भोजन करते मगर अब ताले को देख कर निराश हो कर लौट जाते है। बस स्टैंड पर काम करने वाले दिव्यांग मोहन ने बताया कि पहले वह 8 रुपये में भोजन कर लेते थे। अब उन्हें भोजन की तलाश में इधर-उधर भटकना पड़ रहा है। वहीं अन्नपूर्णा रसोई बंद होने से संचालन से जुड़े परिवारों की आजीविका भी प्रभावित हुई है। स्थानीय लोगों और समाजसेवियों ने अन्नपूर्णा रसोई को तुरंत शुरू करने की मांग की है। राज्य सरकार का संकल्प है कि कोई भूखा नहीं सोएगा, लेकिन जमीनी हकीकत अलग है। अधिकारियों की ओर से अभी तक कोई कार्रवाई नही कि गई ।