
फ्री जल सेवा समिति द्वारा भामाशाह सम्मान समारोह आयोजित किया गया ।
चौमहला। झालावाड़ /रमेश मोदी / चौमहला रेलवे स्टेशन पर फ्री जल समिति द्वारा हर वर्ष गर्मियों में विगत कई वर्षों से स्टेशन से गुजरने वाली यात्री ट्रेनों में यात्रियों को शीतल जल उपलब्ध कराकर यात्रियों को निशुल्क ठंडा पानी पिलाया जा रहा है। समिति को हर वर्ष रेलवे द्वारा स्टेशन पर अस्थाई जगह व ,पेयजल उपलब्ध करवाया जाता रहा है लेकिन इस बार समिति को रेलवे प्रशासन ने पेयजल की व्यवस्था अपने स्तर पर करने के लिए कँहा गया था । जिसके बाद समिति के सदस्यों के सामने में पानी की व्यवस्था करने को लेकर असमंजस की स्थिति आ गई वहीं समिति अध्यक्ष जगदीश अग्रवाल ने बताया कि इस बात की जानकारी चौमहला कस्बे के भामाशाह एवं पूर्व राज परिवार के वंशज राव हेमचंद सिंह झाला को हुई तो उन्होंने अविलंब अपने निजी कुएं में पंप सेट लगाकर समिति को निशुल्क पानी उपलब्ध करवाकर समिति की गंभीर समस्या को हल कर दिया । जिससे भीषण गर्मी में रेल यात्रियों को जल सेवा समिति द्वारा ठंडा पानी उपलब्ध करवाया जा सका है मानव सेवा के इस पुनीत कार्य के लिए पेयजल समिति द्वारा रविवार को अग्रवाल धर्मशाला में सम्मान समारोह आयोजित कर भामाशाह राव हेमचंद्र सिंह झाला (पूर्व सरपंच कुंडला) एवं रविराज सिंह झाला का साफा पहनकर एवं माल्यार्पण कर शाल ,श्री फल भेंट कर सम्मान किया गया। समिति ने राज परिवार का आभार जताया। साथ ही समिति द्वारा सम्मान भोज का आयोजन भी किया जिसमे समिति के सभी सदस्यों ने भाग लिया। इस दौरान फ्री जल सेवा समिति के वरिष्ठ सदस्य ओम प्रकाश निगम, समरथमल भंडारी, बृजमोहन पंजाबी, दिलीप जैन बबलू, तिवारी, ललित कुमार नीमा, विनोद जैन, दुलीचंद प्रजापति , इस्माइल खा, शंकर सिंह, सज्जन सिंह , गोवर्धन सिंह, शंभू सिंह, करण सिंह, पंकज गुप्ता, राहुल पासी, भव्य गुप्ता,कालू हिंदू, लोकेश मीणा, आशुतोष सेन, राहुल मालवीय, पंकज डोसी,प्रशांत सोनी, भोला टेलर, श्याम खमोरा,मनीष पासी, सुनील वर्मा, लकी पंजाबी, लक्ष्य पंजाबी, आशुतोष बैरागी,मनोहर मोदी, यानेश पासी ,अमित पासी रोशन मीणा सहित समिति के सदस्य मौजूद रहे।