आगर मालवा से मनोज माली
सुसनेर – सुसनेर से आगर जिला मुख्यालय की ओर जा रहे गेहूं से भरा ट्रक अनबैलेंस होकर खाई में जा गिरा सूत्रों के अनुसार इंदौर कोटा राष्ट्रीय राजमार्ग 552 जी पर जिला मुख्यालय के पास चामर्दा के समीप ट्रक का अचानक अबैलेंस होकर खाई में जा गीरा जिससे सारे गेहूं बिखर गए और वही चलते राहगीरों द्वारा 108 को सूचित किया गया रमेश पायलेट मौके पहुंचे और देखा किसी को कोई जनहानि नहीं हुई सिर्फ गेहूं से भरा ट्रक पलटी खा गया ड्राइवर ने बताया कि गाड़ी की स्टेरिंग और ब्रेक फेल हो गए थे जिसके कारण ट्रक का अचानक अबैलेंस होकर नीचे गिर गया फिलहाल सभी सुरक्षित है