
चौमहला /झालावाड़ /रमेश मोदी
- वाहन चोरों का गिरोह ,क्षेत्र में हुवा सक्रिय
- लक्झरी कारो में आते है ,वाहन चोर ,बेखोफ होकर वारदात को देते है अंजाम
कस्बे में पिछले कई दिनों से वाहन चोर गिरोह सक्रिय है आये दिन वाहन चोरी हो रहे है गत दिनों भी बिलावली रोड पारस रेजीडेंसी में एस बी आई में मैनेजर की बाइक चोरी हो गईथी ,जिसका पता नही लग पाया ,दिनांक 15 /5/25 गुरुवार रात्रि को फिर बिलावली रोड पर हुंडई क्रेटा कार का कांच फोड़कर लॉक खोलकर चोरी की कोशिश गाड़ी स्टार्ट नही होने से नाकाम हो गई ,सी सी टी वी कैमरे में घटना कैद हुई ,जिसमे अज्ञात चोर स्विफ्ट कार में सवार होकर आए थे ,जिन्होंने करीब 35 ,40 मिनिट तक बेखोफ होकर गाड़ी स्टार्ट कर लेजाने का प्रयास किया ,लेकिन सफल नही हो सके ।,वाहन चोर कार से या दो पहिया वाहनों से आते है और वारदात को अंजाम देते है ,कस्बे में आने के वाले रास्तों पर तलावली टोल व रोजाना टोल नाको के सीसी टीवी कैमरे खराब पड़े है पुलिस विभाग द्वारा भी कई बार कैमरे को सुचारू रूप से चालू रखने के लिए पाबंद किया गया है ,लेकिन टोल कर्मियों ने इसे गंभीरता से नही लिया कैमरे पुलिस की तीसरी आँख है ,टोल नाको पर से आने जाने वालों वाहनों की निगरानी नही हो पाती है , पुलिस किसी भी घटना की जांच में सी सी टी वी फुटेज को देखते देखते आगे बढ़ती है लेकिन टोल नाको तक पहुच कर कैमरे बंद होने से वाहनों की लोकेशन ट्रेस नही कर पाती है , जिम्मेदार विभाग ध्यान दे व टोल नाको पर सीसीटीवी कैमरे नियमित रूप से चालू रहे इसकी व्यवस्था करे ।