चौमहला /झालावाड़/ रमेश मोदी / “जिम्मेदार झालावाड़ करे पुकार” नवाचार के अंतर्गत गिव अप अभियान 2025 के अंतर्गत आज राजस्थान सरकार के निर्देशानुसार एवं जिला कलेक्टर अजय सिंह राठौड़ के निर्देशन में जागरूकता वाहन गंगधार उपखंड के डग, चौमहला, गंग धार एवं इसके आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंचा। इस अभियान का उद्देश्य राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA) के अंतर्गत पात्रता की पुनः समीक्षा करते हुए सक्षम अपात्र परिवारों को योजना से स्वेच्छा से बाहर होने के लिए प्रेरित करना है ।
“” यह अभियान सामाजिक उत्तरदायित्व की मिसाल है ,जिससे सही ,व पात्र लाभार्थियों तक योजना की पहुच सुनिश्चित की जा रही है ,”’ *अजय सिंह राठौड़ ,जिला कलेक्टर झालावाड़ **
जागरूकता वाहन ने ग्रामीणों को “गौरव से कहो — मैं सक्षम हूँ, मैं सहयोग करूँ हूँ” जैसे सशक्त नारों के माध्यम से प्रेरित किया। गांव-गांव में पंपलेट वितरण, माइक प्रचार तथा जनसंवाद के माध्यम से यह समझाया गया कि आयकरदाता, सरकारी कर्मचारी, चारपहिया वाहन धारक ( ट्रैक्टर और एक वाणिज्यिक वाहन जीविकापार्जन के लिए को छोड़कर ) , बड़े कृषि भूमि धारक, और उच्च आय वाले परिवार स्वेच्छा से अपने नाम योजना से हटाकर वंचित एवं जरूरतमंद परिवारों को लाभ दिलाने में सहयोग करें। और भविष्य में होने वाली रिकवरी राशि और कानूनी कार्यवाही से बचे ।
गांव व स्थानीय निवासियों ने इस पहल की सराहना की और कई लोगों ने स्वेच्छा से अपने नाम योजना से हटाने का संकल्प लिया। यह वाहन आगामी दिनों में अन्य ब्लॉकों एवं पंचायतों में भी पहुंचकर इसी प्रकार की जन-जागरूकता फैलाएगा।
इस अवसर पर प्रवर्तन अधिकारी गोविंद देथा, स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी एवं उचित मूल्य दुकानों के जिला अध्यक्ष नरेंद्र सिंह मेहफ़ावत और किशन जयनारायण मोदी , जगदीश भावसार पूर्व मंडल अध्यक्ष भाजपा, कृष्णकांत अग्रवाल , कालू खान , महेश गौड , गजा मोदी, मदन, फरीदा बी ओर अन्य उपस्थित रहे .
