


चौमहला /झालावाड़
- सुजलाम ,सुफलाम अभियान के अंतर्गत बांधे परिंडे
- भीषण गर्मी में बेजुबान परिंदों ,पक्षियों को पेयजल मिल सके इसके लिए राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ने अक्षय तृतीया से सुजलाम -सुफलाम अभियान के तहत परिंडे बांधो कार्यक्रम का श्री गणेश किया गया है जिसके अंतर्गत चौमहला खंड के 100 गांवों में पेड़ो पर सार्वजनिक स्थान ,मंदिर ,बस स्टैंड ,विद्यालयों में परिंडे बांधने का लक्ष्य तय किया गया है , खंड कार्यवाह रितेश निगम में जानकारी देते हुवे बताया कि इसी कड़ी में आज अक्षय तृतीया पर चौमहला में परिंडे बांधने का श्री गणेश किया गया और विद्यालयों ,बस स्टैंड ,व पेड़ो पर परिंडे बांधे गए ,व उनमें प्रतिदिन पानी भरने की जिम्मेदारी भी सुनिश्चित की गई ,आगामी दिनों में शेष गांवों में भी अभियान के तहत परिंडे बांधने का कार्य संघ द्वारा जा री रहेगा ।