
*चौमहला /झालावाड़ :- रमेश मोदी / अंजुमन कमेटी चौमहला ,गंगधार ,चिश्तिपुरा ने गत दिनों डग कस्बे में हुई घटना की निंदा करते हुए बुधवार को उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौपा। ** डग में गोली काण्ड की दुःखद घटना घटित हुई हैं उसकी अंजुमन कमेटी की तरफ से घोर निन्दा की गई एवं, मृतक शम्भूसिंह के परिवार को सहानुभूति प्रकट करते हुए प्रशासन से अपील की गई कि गोलीकाण्ड के दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही हों एवं उक्त गोलीकाण्ड के बाद उपजे उपद्रव में जिन लोगो की दुकानों एवं गुमटियों जलाया गया और उसमें हुऐ नुकसान का उचित मुआवजा दिलवाने की मांगी की गई ।