राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ भवानीमंडी नगर में संघ के शताब्दी वर्ष में “सुजलाम सुफलाम अभियान” के अंतर्गत आज अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर नगर में सार्वजनिक स्थानों पर पक्षियों की प्यास बुझाने के लिए 60 से अधिक परिंडे बांधे गए एवं उनमें जल भरने की जिम्मेदारियां दी गई। जिले के प्रचार प्रमुख धीरेंद्र कुमार ने बताया कि यह अभियान जिले के सभी खंडों में आज से प्रारंभ होगा, लगभग 551 परिंडे पूरे जिले भर में पक्षियों के लिए बांधे जाएंगे। आज भवानी मंडी नगर में प्रभात शाखाओं के स्वयंसेवकों द्वारा भवानीमंडी नगर में एस डी एम ऑफिस, कृष्णा नगर , राम नगर , भट्ट जी की कॉलोनी , शिवालय , पचपहाड़ में महात्मा गांधी स्कूल , गर्ल्स स्कूल , राम मंदिर, माता जी का बाग आदि स्थानों पर परिंडे बांधे गए ,जिसमें सह जिला कार्यवाह कृष्ण गोपाल, जिला कुटुंब प्रबोधन संयोजक राजेश शर्मा ,नगर कार्यवाह दिग्विजय सिंह ,सेवा भारती से घनश्याम गुप्ता ,जगदीश व्यास,विजय प्रकाश पारीक,जसपाल सिंह ,राहुल वर्मा, ओमयादव,बालू सिंह चौहान,मोनू यादव,दशरथ पाटीदार , देवकी नंदन ,पूनम पाटीदार,पंकज चौधरी,सोनू राठौर, नितेश यादव, रामस्वरूप सोनी ,जयप्रकाश आदि स्वयंसेवक उपस्थित रहे।
