मिश्रौली। थाना क्षेत्र के सरोद गांव में गौ तस्करों के खिलाफ कोटा संभाग के गौ पुत्र सेना झालावाड़ अध्यक्ष विनीत पोरवाल व उनकी टीम को क्षेत्र में हो रही गौ तस्करी की सूचना पर नाकाबंदी कर भवानीमंडी उपखण्ड गाँव सरोद में दो पिकप, स्कॉर्पियो कार सहित सहित पांच टस्करों को दबोचा। मामले को लेकर मिश्रौली थानाधिकारी सुरेन्द्र सिंह ने बताया कि सरोद गांव में गौ तस्करी को लेकर सूचना मिलने पर सरोद में आने जाने वाले रास्ते पर नाकाबंदी की गई नाकाबंदी दौरान 16 गौ वंश को बचाया गया। गौ वंश को मिश्रौली की श्री बजरंगी गौशाला में छोड़ दिया गया। गौ तस्करी में घायल 5 तस्करों के चोटें आयी जिनका उपचार चल रहा है। गौ तस्करों के खिलाफ मामला दर्ज कर अनुसंधान जारी कर दिया। वही झालावाड़ गौ सैना विनीत पोरवाल ने बताया कि हमारी टीम को पिछले 15 दिनों से सूचना मिल रही थी कि गुराडिया जोगा के आस पास गौ तस्करी हो रही है।गौ तस्करी में एक ब्लैक कलर की स्कॉर्पियो और दो पिकअप गांव के अंदर आती है और वापिस दो से ढाई घंटे में गौ वंश भरकर जाती हैं। सुचना के आधार पर तस्करी की रोकथाम के लिए मिश्रौली पुलिस और हमारी टीम ने मंगलवार रात तीन जगहों पर भवानीमंडी, मिश्रौली ओर गरोठ की ओर से आने वाले रास्ते पर तीनों जगह नाकाबंदी कर 5 गौ तस्करों को पकड़ा गया। गौ तस्करों से दो पिकअप में 16 गौवंश बरामद किए। जिसमें से 3 गौ वंश की मौत हो चुकी है। जिसमें सभी गौ तस्कर शराब के नशे में थे, शराब के नशे में गौ तस्करों से ब्लैक कलर की स्कॉर्पियो कंट्रोल नी हुई जिसके कारण रोड से 15 फीट दूर जाकर पलट गई और शॉर्ट सर्किट से जलकर खाक हो गई।
