मिश्रॉली. कस्बे में चोरो के हौसले बुलंद.24 घंटे में दो चोरी की वारदात!
झालावाड़ जिले के मिश्रौली में स्थित प्राचीन अन्नपूर्णा माता मंदिर में चोरों ने देर रात्रि घुसकर तीन दरवाजो के ताले तोड़कर वहां से दो चांदी के मुकुट व एक आर्टिफिशियल सोने का हार चोरी कर ले गए। सुबह पुजारी के मंदिर पहुंचने पर घटना का पता चला। सूचना मिलते ही पुलिस उपाधीक्षक सहित पुलिस टीम मौके पर पहुंची। वही एफएसएल की टीम द्वारा मौका मुआयना किया जाएगा। मंदिर समिति सदस्य प्रहलाद नागर ने बताया कि तीन नकाबपोश चोरों ने रात्रि 1 बजे बाद मंदिर मे घुसकर तीन दरवाजो के ताले तोड़कर 400 व 150 ग्राम दो चांदी के मुकुट व एक आर्टिफिशियल सोने का हार चोरी कर लिया। संपूर्ण घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। सुबह 5 बजे जब पुजारी भरत माली पूजन के मंदिर पहुंचे, तब घटनाक्रम का पता चला। सूचना मिलते ही मंदिर समिति सदस्य, सरपंच व पुलिस उपाधीक्षक सहित पुलिस टीम मौके पर पहुंची। जिनके द्वारा सीसीटीवी फुटेज चेक किए गए जिसमें संपूर्ण घटनाक्रम का पता चला वही मंदिर समिति से प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ की गई। वहीं एफएसएल की टीम द्वारा भी घटनास्थल का मौका मुआयना किया जाएगा।
रात्रि में अज्ञात नकाबपोश चोर मंदिर में प्रवेश कर ताले तोड़कर चांदी के मुकुट व आर्टिफिशियल सोने का हार चोरी कर ले गए। मंदिर समिति की रिपोर्ट पर पुलिस टीम व एफएसएल टीम द्वारा मौका मुआयना कर अनुसंधान किया जा रहा है।
वही बुधवार को दिन दहाड़े दोपहर दो बजे गाँव से बालाजी के रास्ते पर निजी मकान के सामने से खड़ी बाइक उड़ा ले गए हालांकि थाना प्रभारी ने बाइक चोरी को लेकर बताया की मेरे संज्ञान में नहीं है माताजी पर हुई चोरी को लेकर अनुसंधान जारी है
