जितेन्द्र पंवार ।
डग, झालावाड़

झालावाड़ जिले के डग कस्बे सहित क्षेत्र में महाशिवरात्रि का पावन पर्व बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है जगह-जगह शिवालयों में ओम नमः शिवाय के जयकारे लग रहे हैं ।

महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर कस्बे के सामुखाल स्थित श्री तेजेश्वर महादेव मन्दिर, मां गायत्री शक्ति पीठ स्थित श्री नर्मदेश्वर महादेव मंदिर, चमत्कारेश्वर महादेव, सोमेश्वर महादेव, हरिहरेश्वर महादेव, राजराजेश्वर, निमचौक, राजमंदिर सहित कस्बे के समस्त शिवालयों में आकर्षक साज-सज्जा की गई वही रात भर भजन कीर्तन से जागरण का कार्यक्रम किया जा रहा है ।
डग सुवासरा मार्ग स्थित श्री भूतेश्वर महादेव मंदिर उमरिया में भक्तों का जमघट लगा रहा जहां रात को भजन संध्या का भव्य आयोजन किया जा रहा है जिसमें श्रद्धालुओं की अपार भीड़ रहने की संभावना जताई जा रही है ।
कस्बे से करीब 8 किलोमीटर दूर डग भवानीमंडी मार्ग पर छत्रसाल तथा बेरीसाल नामक ॐ आकर की पहाड़ियों के बीच स्थित श्री कायावर्णेश्वर महादेव मंदिर क्यासरा में भगवान कायावर्णेश्वर महादेव का शिव भक्त मंडल डग के सदस्यों द्वारा आकर्षक श्रृंगार किया गया इस दौरान लाखों की संख्या में भक्तों ने भगवान कायावर्णेश्वर महादेव के दर्शन किए ।

श्रद्धालुओं की अपार भीड़ को देखते हुए मन्दिर समिति, पुलिस प्रशासन, स्काउट गाइड तथा स्वयंसेवी संस्थाओं व समाजसेवियों द्वारा दर्शनार्थियों को सुगमता से दर्शन लाभ मिले इस हेतु महिला और पुरुषों को अलग-अलग कतारों में लगाकर दर्शन कराए गए जिससे व्यवस्थाएं सुचारू रूप से चलती रहे वहिं रात्रि को भव्य जागरण होगा जिसमें भजनों की बयार श्रद्धालुओं को भावविभोर कर देगी ।
