
जितेन्द्र पंवार ।
डग (झालावाड़)
डग, 22 फरवरी (जितेन्द्र पंवार) झालावाड़ जिले के डग कस्बे में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन (न्यूट्री सीरियल) योजनान्तर्गत मिलेट्स रैली का आयोजन हुआ ।

पंचायत समिति परिसर से क्षेत्रीय विधायक कालूराम मेघवाल रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कार्यक्रम की शुरुआत में उपनिदेशक कृषि विस्तार राजेश विजय ने मिलेट्स मिशन एवं मिलेट्स के भोजन में महत्व के बारे में जानकारी दी । रैली पंचायत समिति डग से शुरू होकर चौमहला एवं उन्हेल क्षेत्र में पहुंची जहां किसानों को अधिक से अधिक मोटे अनाजो का उत्पादन करने हेतु प्रोत्साहित किया गया । इस दौरान विकास अधिकारी कंचन बोहरा, मण्डल अध्यक्ष गोविन्द सिंह परिहार, तूफान सिंह,पंचायत समिति सदस्य राजेन्द्र सिंह परिहार, प्रेम प्रेमी, नारायण सिंह नेताजी, धीरप सिंह, लियाकत खान,ओमप्रकाश शर्मा सहित जनप्रतिनिधी, सहायक कृषि अधिकारी, कृषि पर्यवेक्षक एवं सैकड़ों किसान उपस्थित रहे ।