जितेन्द्र पंवार ।
डग (झालावाड़)

झालावाड़ जिले के डग कस्बे में ब्रह्माकुमारी संस्थान पर शुक्रवार से 7 दिवसीय शिवरात्रि महोत्सव की शुरुआत हुई। यहां शिवरात्रि महोत्सव के उपलक्ष्य में ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय चौमहला की केंद्र प्रभारी गीता दीदी ने स्थानीय भाई बहिनों के साथ शिव ध्वज फहराकर महोत्सव का शुभारंभ किया साथ ही शिव जयंती मनाई गई।
ब्रह्माकुमारी गीता दीदी ने इस अवसर पर कहा कि शिवरात्रि का पर्व हमारे जीवन में आए अज्ञान अंधकार को मिटाने का पर्व है। परमात्मा शिव का ध्यान करने से जीवन में सुख-शांति का संचार होता है। यह शिव के अवतरण का त्योहार परमात्मा के आने का पर्व है। जब हम परमात्मा का ध्यान करते हैं तो आसुरी प्रवृत्तियों का नाश होता है।
ब्रह्माकुमारी संस्थान द्वारा एक सप्ताह तक शिवरात्रि महोत्सव मनाया जाएगा इस दौरान चौमहला आश्रम सहित भाई बहिनों के घर घर शिव ध्वज फहराया जाएगा तथा कई कार्यक्रम आयोजित होगे।
इस अवसर पर कैलाश सोलंकी,
प्रकाश सोलंकी, राजेश मीणा,अनिल भावसार,मोरध्वज, भाजपा महिला मोर्चा मण्डल अध्यक्ष मीना पंवार,मीना भावसार, काली बाई, सपना भावसार,शीला परिहार सहित कई भाई बहिन मौजूद रहे।