भवानीमंडी
भवानीमंडी में दिगंबर जैन समाज द्वारा दीक्षार्थियों की भव्य शोभायात्रा निकालकर गोद भराई की रस्म कराई गई। समाज अध्यक्ष विजय जैन जूली ने बताया कि तपोभूमि प्रणेता आचार्य प्रज्ञासागर महाराज के सानिध्य में आगामी में 2 मार्च को कोटा में ब्रह्मचारी देवेंद्र भैया, ब्रह्मचारिणी मीना दीदी व ब्रह्मचारिणी प्रेमलता दीदी को जैनेश्वरी दीक्षा दी जाएगी जो कि अपना मोक्ष मार्ग प्रशस्त करेंगे जिनका भवानीमंडी में दिगंबर जैन समाज द्वारा श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर में गोद भराई की रस्म कराई गई जिसके साथ ही सभी समाज बंधुओ द्वारा दीक्षार्थियों को बग्गी में बैठाकर बैंड बाजे के साथ नगर में भव्य वरघोड़ा शोभायात्रा निकाली गई जहां मार्ग में विभिन्न स्थानों पर समाज जनों द्वारा तपस्वियों का बहुमान किया गया।
