मिश्रॉली -भवानीमंडी पुलिस उपाधीक्षक प्रेम कुमार चौधरी के नेतृत्व में मिली बड़ी सफलता,करावन ओर गागलिया खेड़ी के बीच पगारिया पुलिस की अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ कार्रवाई सूचना पर बस में ले जा रहे अवैध मादक पदार्थ की कार्रवाई की गई,कार्रवही के दौरान करण सिंह पुत्र सीतल सिंह व मंगलसिंह पुत्र संतोख सिंह निवासी पंजाब के कब्जे से 25 किलो 604 ग्राम अवैध डोडा चुरा जप्त कर गिरप्तार कर अनुसन्धान जारी किया
