बोलिया / मध्यप्रदेश – ग्राम पंचायत खारखेड़ा के गाँव कोटड़ा खुर्द में बूथ क्रमांक 253 पर गरोठ भानपुरा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक चंदरसिंह सिसोदिया द्वारा अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर जयंती मनाई गईं । वही विधायक सिसोदिया द्वारा अटल बिहारी वाजपेयी के कार्यकाल के दौरान किए गए कार्यों और उपलब्धियों के बारे में बताते हुए कहा की अटल जी का व्यक्तित्व आकर्षक था और उनका जीवन साहित्य और अभिव्यक्ति के प्रति उनके प्रेम से समृद्ध था. वह एक प्रखर लेखक और कवि थे, जिन्होंने शब्दों का उपयोग प्रेरित करने, विचार उत्पन्न करने और सांत्वना देने के लिए किया. उनकी कविताएं, जो अक्सर उनके अंदरूनी संघर्षों और देश के लिए उनकी आशाओं को दर्शाती थीं । इस मौके पर सरपंच नारायणसिंह बूत प्रभारी मनीष पाटीदार,बूत अध्यक्ष धुमसिंह सिसोदिया, बूत महामंत्री भारतसिंह सिसोदिया, BLO राजेश बैरागी,रघुनाथ सिंह,लालचंद चौधरी मंडल मंत्री मुकेश प्रजापति,युवा मौर्चा मंडल मंत्री दीपक माली(मोदी),उपसरपंच रणजीतसिंह सिसोदिया,अध्यापक रणजीतसिंह,अर्जुनसिंह सिसोदिया,बनेसिंह सिसोदिया, सुंदरलाल परमार व सभी कार्यकर्ता उपस्थित थे।
