अग्नेश्वर महादेव मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ के लिए कलश यात्रा आज
मिश्रॉली | कस्बे में डग भवानीमंडी स्टेट हाइवे पर नव निर्मित अग्नेश्वर महादेव मन्दिर पर 22 से 26फरवरी तक आयोजित अग्नेश्वर महादेव मंदिर प्राणप्रतिष्ठा महायज्ञ के लिए आज कलश शोभायात्रा निकाली जाएगी। कलश शोभायात्रा प्राचीन शिव मंदिर ( शिवालय नाका चौक मिश्रॉली ) से सुबह 9बजे शुरू होगी ।। 22 फरवरी को अग्नि स्थापना के साथ महायज्ञ का शुभारंभ हो जाएगा। 26 फरवरी महाशिवरात्रि के शुभ अवसर नवनिर्मित भव्य मंदिर में अग्नेश्वर महादेव मंदिर की प्राणप्रतिष्ठा होगी। 26 फरवरी को महारुद्र भंडारा के साथ महायज्ञ का समापन होगा।