जितेन्द्र पंवार ।
डग, झालावाड़

झालावाड़ जिले के डग नगर में तीन पीढियो से क्षेत्र में दंत चिकित्सा दे रहे परिवार के दंत चिकित्सक का निधन होने से डग नगर में शोक की लहर व्याप्त हो गई । डग नगर में सामान्य दर से उपचार कर रहे डॉक्टर घनश्याम सोनी 72 वर्ष का आकस्मिक निधन हो गया। सोनी ने करीब 7 वर्षों से स्वर्णकार समाज के अध्यक्ष पद का निर्वहन करते हुए समाज को शिक्षा, व्यवसाय एवं संगठित करने हेतु प्रयत्न किए थे।वहीं क्षेत्र के गरीब वर्ग के लोगो का दांतों का उपचार सामान्य दर पर करने के लिए बहुचर्चित थे।जिनके अंतिम संस्कार में करीब हजारों ग्रामीण सहित समाजजन मौजूद रहे ।