जितेन्द्र पंवार ।
डग, झालावाड़

झालावाड़ जिले के डग नगर में गत 24 अप्रैल को गोली मारकर युवक की हत्या की घटना के बाद सोमवार को सुसनेर विधायक भैरूसिंह परिहार मृतक शंभूसिंह के घर पहुंचे और परिजनों को सांत्वना देकर 3 लाख रूपए की आर्थिक सहायता राशि दी। सुसनेर विधायक ने कहा कि पुलिस प्रशासन सक्रिय होता तो इस तरह के हालात पैदा नहीं होते। रोज रोजी रोटी कमाकर खाने वाले हिंदू – मुस्लिम समुदाय के गरीब लोगों की दुकानें गुमटीया भी नहीं जलती व ये हालात भी पैदा नहीं होते।
परिहार ने कहा कि डग नगर में अपराधियों के हौसले बुलंद
होने की वजह से यह घटना घटित हुई। जिसका खामियाजा यहां की जनता को भुगतना पड़ा। विधायक ने कहा कि इस घटना पर भाजपा का कोई भी बड़ा नेता अभी तक पीड़ित परिवार से मिलने तक नहीं आया है, ये चिंता का विषय
है। क्षेत्र में पुलिस प्रशासन की अनदेखी की वजह से एक गरीब परिवार के घर का चिराग बुझ गया है। परिहार ने प्रशासन से गरीब परिवार को जल्द से जल्द आर्थिक सहायता मुहैया करवाने की मांग की।