

डग /झालावाड़ – :-रमेश मोदी / डग कस्बे में हालात धीरे धीरे सामान्य हो रहे है – डग कस्बे में शादी समारोह में वीडियोग्राफी करते समय फोटोग्राफर की गोली मारकर हत्या करने के बाद ,तनाव पूर्ण स्थिति निर्मित हो गई थी ,और बाजार बंद हो गए थे ,अब सी आई पवन मीणा ,एडिशनल एस पी ,चिरन्जी लाल मीणा पैदल बाजारों में घूम कर लोगो से रूबरू मिलकर ,विश्वास दिला रहे है पुलिस प्रशासन आपके साथ है ,किसी से डरने की आवश्यकता नही है आपके एक फोन पर आपको पुलिस सुरक्षा उपलब्ध होगी ,आप सब निश्चित होकर बाजार व दुकानें खोले ,कस्बे में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिये, जगह जगह ,एवं संवेदनशील जगह पर भी पुलिस जाप्ता तैनात कर रखा है ,किसी तरह की अफवाहों से बचे ,कस्बे में पुलिस का पैदल मार्च भी निकाला जा रहा है , फिलहाल कस्बे में शांति है